Wednesday, 29 March 2017

ਪੇਕੇ




ਦੂਰ ਜਦ ਪੇਕੇ ਹੁੰਦੇ ਲੋਕੋ,
ਦਿਲ ਹੋਰ ਉਨ੍ਹਾਂ ਵੱਲ ਭੱਜਦਾ,

ਕਿੰਨਾ ਵੀ ਚਾਹੇ ਮਿਲ ਆਈਏ ,
ਪਰ ਚਿੱਤ ਕਦੀ ਨਾ ਰੱਜਦਾ ||

ਕੁਝ ਵੀ ਕਹਿ ਲੈਣ ਸਹੁਰੇ ਘਰ ਦੇ ,
ਦਰਦ ਵੰਡਾ ਨਾ ਸਕਦੇ ,

ਵੱਡੀਆਂ ਵੱਡੀਆਂ ਗੱਲਾਂ ਕਰਦੇ ,
ਪਰ ਪੇਕੇ ਨਾ ਬਣ ਸਕਦੇ ||

ਕੱਲ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਕਹਿ ਦਿੱਤਾ ,
ਕਿ ਰੋਜ਼ ਪੇਕੇ ਦਾ ਨਾਂ ਲੈਂਦੀ ,

ਜਾ ਜਾਕੇ ਰਹਿ ਲੈ ਕੁਝ ਦਿਨ ,
ਪਰ ਹਾਂ ਕਿੱਦਾਂ ਮੈਂ ਕਹਿੰਦੀ ||

ਕਹਿਣਾ ਪੈਂਦਾ ਖੁਸ਼ ਹਾਂ ਇਥੇ,
ਨਹੀਂ ਜਾਣਾ ਮੈਂ ਪੇਕੇ ,

ਪਰ ਦਿਲ ਮੇਰੇ ਦੇ ਅੰਦਰ ਵੜ ਕੇ,
ਕੋਈ ਤਾਂ ਆਕੇ ਦੇਖੇ ||

ਮਾਂ ਮੇਰੀ ਦਾ ਫੋਨ ਜਦ ਆਉਂਦਾ,
ਰੋਣ ਨੂੰ ਸਦਾ ਦਿਲ ਕਰਦਾ ,



ਪਰ ਉਹ ਝੱਲੀ ਕੁਝ ਹੋਰ ਨਾ ਸਮਝੇ ,
ਏਸੇ ਤੋਂ ਦਿਲ ਡਰਦਾ ||

ਨਾ ਕੁਝ ਆਖਾਂ ਏਧਰ ਤੇ ਮੈਂ ਨਾ ਕੁਝ ਆਖਾਂ ਓਧਰ,
ਦਿਲ  ਮੇਰਾ ਬਸ ਪੇਕੇ ਭੱਜੇ ,
ਸਹੁਰੇ ਜਾਂਦਾ ਔਦਰ ||

ਜਦ ਪਾਪਾ ਕਹਿੰਦੇ ਦਿਲ ਨਹੀਂ ਲੱਗਦਾ ,
ਅੱਥਰੂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਆਂਦੇ ,

ਹੋਰ ਨਾ ਰੋਕ ਪਾਵਾਂ ਖੁਦ ਨੂੰ ,
ਮੈਥੋਂ ਪੈਰ ਰੋਕੇ ਨਾਂ ਜਾਂਦੇ ||

ਖਾਣਾ ਪੀਣਾ ਰਹਿਣਾ ਸਹਿਣਾ ,
ਸਭ ਕੁਝ ਵੱਖ ਹੋ ਜਾਂਦਾ ,

ਧੀਆਂ ਦੀ ਡੋਲੀ ਜਦ ਤੁਰਦੀ,
ਪੇਕਾ ਬਸ ਦੂਰ ਹੋ ਜਾਂਦਾ ||
ਲੋਕੋ , ਪੇਕਾ ਬਸ ਦੂਰ ਹੋ ਜਾਂਦਾ  ||

Written By: Ritu Arora

Source: http://www.factsnfigs.com/2017/03/blog-post_28.html

Wednesday, 30 November 2016

पीजिये CCD Coffee वो भी FREE में

जी हाँ आज के समय में जहां कुछ भी मुफ्त नही हैं हम लाएं हैं आपके लिए एक ऐसा मौका जहां आप जा सकते हैं CCD (Café Coffee Day) अपने पार्टनर के साथ और एन्जॉय कर सकते हैं FREE CCD Beverages.

Pic Credit: http://www.cafecoffeeday.com/cafe-menu/beverages

आइये जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा।

1. अपने android फ़ोन से प्ले स्टोर में जाकर CCD की APP install करें या फिर अपने मोबाइल में http://ccdapp.in इस लिंक को खोलकर भी आप इस app को install कर सकते हैं।

2. अगर आप अपने पार्टनर या दोस्त के साथ CCD जा रहे हैं तो उनके फ़ोन में भी ये APP इनस्टॉल करवाएं।

3. अब इनस्टॉल करने के बाद उसमें Referral Code भरने की ऑप्शन में  RITU434 भरें।

4.  दोनों में इसी तरह आप रेफेर कोड भर सकते हैं।

5. APP में प्रवेश करने के बाद बाएं कोने से क्लिक करके My Balance चेक करें। उसमें आपको 100 Beans दिखाई देंगे।

6.  इन 100 Beans को आप CCD में 100 रुपये की तरह use kar सकते हैं।

अगर आप 100 रुपये से ऊपर की कोई beverage order करना चाहते हैं तो भी आपको सिर्फ बाकी की amount pay करनी होगी। जैसे 120 रुपये की किसी beverage के लिए आप pay करेंगे सिर्फ 20 रुपये।

तो इंतज़ार किस बात का है। आज ही app इनस्टॉल कीजिये रेफेर कोड RITU434 भरिये और लीजिये मज़े अपनी FREE की कॉफ़ी के।


Thursday, 3 November 2016

https://www.gazabpost.com/idea-cellular-company-has-made-an-important-plans/



इन दिनों देशवासियों में एक अलग-सा ख़ुमार है, फ्री डाटा होने के कारण लोगों को रिलायंस JIO से बहुते प्यार हो गया है. महंगाई की इस दुनिया में अगर कुछ फ्री मिल रहा है, तो मानो आपको अमरत्व का वरदान मिल रहा है. फ़िलहाल, RELIANCE JIO कुछ इसी तरह की चीज़ है, जिसे पाने के लिए लोग घंटों लाइन में लग कर इंतज़ार करते हैं. हालांकि, अईसा नहीं है. अब Idea कंपनी वालों ने भी प्रेरित होकर एक शानदार प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसे जानने के लिए आपको थोड़ा और पढ़ना होगा.
रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए आइडिया कंपनी ने अपने यूजर्स को 51 रुपए में साल भर का इंटरनेट डाटा दे दिया है. देखा जाए, तो ये मुफ़त का माल नहीं है, मगर आइडिया उपभोक्ताओं के लिए एक सौगात तो है. भाई कान सुनकर धियान से सुन ल्यौ. काहे की कोई भी माल फ्री में कहीं ना मिल्ले है.
कहे थे न कि मुफ़त में तो कुछ नहीं मिलता है. अब सुन ल्यो. इसे पाने के लिए आईडिया नंबर पर सबसे पहले 1,499 रुपए का रिचार्ज कराना होगा.
रिचार्ज कंन्फर्म होने के बाद यूज़र के अकाउंट में 6GB, 4G डाटा क्रेडिट कर दिया जाएगा. जिसकी वैधता 28 दिनों तक होवेगी.
इसके बाद यूज़र्स पूरे 1 साल तक 51 रुपए में 1 GB, 4G डाटा का रिचार्ज करा सकते हैं. जिसकी वैधता भी 28 दिनों की होगी.
मतलब 6GB, 4G डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स 51 रुपए में 1GB, 4G डाटा पा सकते हैं.

नोट-हां भईया, एक और जानकारी दे देवें. राज्यों के हिसाब से प्लान की कीमत अलग हो सकती है.

ख़ुशी की बात ये है कि आप भी तेज़ रफ़्तार में मोबाइल चला सकते हैं, भले ही इसके लिए आपको 1499 रुपए का रिचार्ज करवाना पड़े. अब ज़ोर से कहिए What an Idea सर जी!

Friday, 28 October 2016

Sale !! Sale !! Sale !! #RnRCreativeSolutions #YumBlogs #Writing #Get50perdiscountonthespecialoccassionofDiwali



Sale !! Sale !! Sale !! #RnRCreativeSolutions #YumBlogs #Writing

You can create your service and we will deliver it to you.
Some of the services we are already providing includes-
Creative Writing
Painting
Sketching
Stock Handling
Local Sight Seeing
Shopping
Website Design
Brochure Design
Website Development
SEO Services
Or
You Tell What do you want us to do and we will quote it.
Sale !! Sale !! Sale !!
Get 50% discount on the special occassion of Dhanteras.
Hi

Hope you are doing well.

I am Ritu, a freelancer Content Writer. 

I might be your partner in giving the best experience to your customers through our services.

Please let me know, if any of my content services are required.

I would be happy to help you.

Wednesday, 26 October 2016

ओस की बूँद


ओस की बूँद हूँ मैं
न जाने क्या लिखा है भाग्य में

निकल पड़ी हूँ चलने बस
जाना है एक सीप में

बनना चाहती हूँ एक मोती
मोती, जिसे हर कोई चाहे

मन भाऊँ सबका मैं
किसी का न दिल दुखाऊँ

आगे बढ़ आगे बढाऊँ
बस हर मोड़ किस्मत आजमयूं .

http://writm.com/ritu/%E0%A4%93%E0%A4%B8-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%AC%E0%A5%82%E0%A4%81%E0%A4%A6/

Sunday, 23 October 2016

आवाज़


कैसी आवाज़ है ये….
कुछ दोस्त हैं चाय की चुस्कियां लेते हुए
दूर हैं सब अपने घर से
बनने आये हैं कुछ यहां
कैसी आवाज़ है ये
कुछ लोग हैं इधर उधर गुज़र रहे
न मंज़िल पता न ठिकाने का
बस चल रहे और चल रहे
कैसी आवाज़ है ये
ये मेरी आवाज़ है
कुछ कह रही है ये
अकेली हूँ यहां
तलाश है किसी की
भीड़ में हूँ पर अकेली हूँ
बहुत लोग हैं पर अकेली हूँ
बस है तो एक आवाज़ है ये
बस सब तरफ ऐसी ही
कुछ जानी कुछ अनजानी
आवाज़ है ये।
http://writm.com/ritu/%E0%A4%86%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A5%9B/