Wednesday, 30 November 2016

पीजिये CCD Coffee वो भी FREE में

जी हाँ आज के समय में जहां कुछ भी मुफ्त नही हैं हम लाएं हैं आपके लिए एक ऐसा मौका जहां आप जा सकते हैं CCD (Café Coffee Day) अपने पार्टनर के साथ और एन्जॉय कर सकते हैं FREE CCD Beverages.

Pic Credit: http://www.cafecoffeeday.com/cafe-menu/beverages

आइये जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा।

1. अपने android फ़ोन से प्ले स्टोर में जाकर CCD की APP install करें या फिर अपने मोबाइल में http://ccdapp.in इस लिंक को खोलकर भी आप इस app को install कर सकते हैं।

2. अगर आप अपने पार्टनर या दोस्त के साथ CCD जा रहे हैं तो उनके फ़ोन में भी ये APP इनस्टॉल करवाएं।

3. अब इनस्टॉल करने के बाद उसमें Referral Code भरने की ऑप्शन में  RITU434 भरें।

4.  दोनों में इसी तरह आप रेफेर कोड भर सकते हैं।

5. APP में प्रवेश करने के बाद बाएं कोने से क्लिक करके My Balance चेक करें। उसमें आपको 100 Beans दिखाई देंगे।

6.  इन 100 Beans को आप CCD में 100 रुपये की तरह use kar सकते हैं।

अगर आप 100 रुपये से ऊपर की कोई beverage order करना चाहते हैं तो भी आपको सिर्फ बाकी की amount pay करनी होगी। जैसे 120 रुपये की किसी beverage के लिए आप pay करेंगे सिर्फ 20 रुपये।

तो इंतज़ार किस बात का है। आज ही app इनस्टॉल कीजिये रेफेर कोड RITU434 भरिये और लीजिये मज़े अपनी FREE की कॉफ़ी के।


Thursday, 3 November 2016

https://www.gazabpost.com/idea-cellular-company-has-made-an-important-plans/



इन दिनों देशवासियों में एक अलग-सा ख़ुमार है, फ्री डाटा होने के कारण लोगों को रिलायंस JIO से बहुते प्यार हो गया है. महंगाई की इस दुनिया में अगर कुछ फ्री मिल रहा है, तो मानो आपको अमरत्व का वरदान मिल रहा है. फ़िलहाल, RELIANCE JIO कुछ इसी तरह की चीज़ है, जिसे पाने के लिए लोग घंटों लाइन में लग कर इंतज़ार करते हैं. हालांकि, अईसा नहीं है. अब Idea कंपनी वालों ने भी प्रेरित होकर एक शानदार प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसे जानने के लिए आपको थोड़ा और पढ़ना होगा.
रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए आइडिया कंपनी ने अपने यूजर्स को 51 रुपए में साल भर का इंटरनेट डाटा दे दिया है. देखा जाए, तो ये मुफ़त का माल नहीं है, मगर आइडिया उपभोक्ताओं के लिए एक सौगात तो है. भाई कान सुनकर धियान से सुन ल्यौ. काहे की कोई भी माल फ्री में कहीं ना मिल्ले है.
कहे थे न कि मुफ़त में तो कुछ नहीं मिलता है. अब सुन ल्यो. इसे पाने के लिए आईडिया नंबर पर सबसे पहले 1,499 रुपए का रिचार्ज कराना होगा.
रिचार्ज कंन्फर्म होने के बाद यूज़र के अकाउंट में 6GB, 4G डाटा क्रेडिट कर दिया जाएगा. जिसकी वैधता 28 दिनों तक होवेगी.
इसके बाद यूज़र्स पूरे 1 साल तक 51 रुपए में 1 GB, 4G डाटा का रिचार्ज करा सकते हैं. जिसकी वैधता भी 28 दिनों की होगी.
मतलब 6GB, 4G डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स 51 रुपए में 1GB, 4G डाटा पा सकते हैं.

नोट-हां भईया, एक और जानकारी दे देवें. राज्यों के हिसाब से प्लान की कीमत अलग हो सकती है.

ख़ुशी की बात ये है कि आप भी तेज़ रफ़्तार में मोबाइल चला सकते हैं, भले ही इसके लिए आपको 1499 रुपए का रिचार्ज करवाना पड़े. अब ज़ोर से कहिए What an Idea सर जी!